21वीं पुण्य तिथि पर याद किये गये रमाशंकर सिंह

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में क्षेत्र के मालवी कहे जाने वाले रमाशंकर सिंह की 21वीं पूर्ण तिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हमेशा रमाशंकर सिंह ऋणी रहेगा उनके द्वारा शिक्षा की अलख जगाने के लिए अनेक विद्यालयों की स्थापना की। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र जिन्हें मालवी के रूप में जानता है मैं ऐसे महापुरुष की सराहना करता हूं कि जिनकी बदौलत यह क्षेत्र शिक्षा जगत में अपनी एक अनोखी पहचान बनाए हुए हैं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नितिन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रमाशंकर सिंह द्वारा सैकड़ो महाविद्यालयों की स्थापना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया साथ ही इस क्षेत्र के लोगों ने शिक्षा के बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश की सर्वाेत्तम पदों पर आसीन होकर के अपना और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का काम किया। व्यवस्थापक नंदन सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाई स्कूल इंटरमीडिएट स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बाबा देवरहवा स्कॉलरशिप योजना से सम्मानित भी किया गया। प्रबंध तंत्र ने यह भी संकल्प लिया कि इस क्षेत्र के जो भी मेधावी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें बाबा देवरहवा स्कॉलरशिप योजना से नवाजा जाएगा इस अवसर पर गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ सिंह प्राचार्य डॉक्टर स्वास्तिक सिंह, धर्मराज सिंह, आशा सिंह, दुर्गावती सिंह, संगम पाण्डेय, धीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर अशोक सिंह, डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव, डॉक्टर बीके यादव, पुरंजय सिंह, दिनेश सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *