आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मध्य प्रदेश से पधारे साकेत पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 योगी रामानंद दास जी महाराज का नगर के बेलइसा स्थित अनिल कुमार सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। श्री महाराज जी को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कवि संजय कुमार पांडेय सरस ने सम्मानित करते हुए सनातन धर्म के उन्नायक के रूप मे श्री महाराज जी के महत्त्वपूर्ण कार्याें की सराहना की।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं.सुभाष चंद्र तिवारी ‘कुन्दन’ को योगी रामानंद दास जी महाराज ने धार्मिक, साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया। श्री महाराज जी ने कहा कि हिन्दू धर्म के मूल में मानव कल्याण की भावना है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा और परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, लोगों को अपने जिम्मेदारी को सम्यक ढंग से पूरा कर समाज के लिए योगदान देना चाहिए। आरपी राय और अनिल कुमार सिंह ने कहा कि श्री महाराज जी ने एक निष्काम कर्मयोगी की तरह सदैव कुशलता पूर्वक धार्मिक कार्याें को करते हुए असहायों को सहयोग दिया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार