बच्चों को प्रेशर में नहीं, खेल-खेल में समझाने की करें कोशिश: रमाकांत वर्मा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा के प्रांगण में कक्षा नर्सरी से 11 तक का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुल्तान सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, राजाराम वर्मा पंचस्थानीय राज निर्वाचन अधिकारी एवं सुरेन्द्र सोनकर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर उपस्थित रहे। बच्चों ने सर्व प्रथम गणेश वन्दना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सर्व प्रथम 100 प्रतिशत उपस्थिति जिन छात्रों की थी उन्हे मेडल, मेमोन्टो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
वेस्ट विहैवियर का पुरस्कार दिया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में नर्सरी से मो.सारिक, एलकेजी से मोबसिरा, यूकेजी से सोनाक्षी कन्नौजिया, कक्षा एक से दर्शिता गुप्ता, कक्षा 2 से असरा खातून, कक्षा 3 से अराध्या मौर्या, कक्षा 4 से अभिषेक सोनकर, कक्षा 5 से अनिमेष तिवारी, कक्षा 6 से गुनगुन सेठ कक्षा सात से रिमिशा खान, कक्षा 8 से फरीन बानो, कक्षा 9 यूपी बोर्ड से अभय कुमार एवं सीबीएससी से संजू यादव कक्षा 11 हिन्दी माध्यम से अनन्या एव अंग्रेजी माध्यम से कृष्णा जायसवाल का अपनी कक्षा प्रथम स्थान रहा। सभी स्थान पाने वालों को मुख्य अतिथियों द्वारा अंकपत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इयर आफ द स्टूडेन्ट के रूप रिमिषा खान कक्षा 7 को घोषित किया गया। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी छात्र/छात्राओं को शुभाशीष दिया। प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने कहा कि मेहनत करके हम भविष्य में अपना स्थान किसी भी क्षेत्र में बना सकते हैं, उसके लिए हमें लगना होगा। बच्चों को प्रेसर में नही खेल-खेल मे समझाने की कोशिश करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *