आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलम से सीख लेनी चाहिए इन्होंने गरीबी में जीवन यापन करते हुए देश के सर्वाेच्च पद को प्राप्त करते हुए अपना नाम देश और विदेश तक बढ़ाया. चाहे परिस्थिति कोई भी हो हमें अपने कार्य को करते रहना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुव चंद मौर्य ने कहा कि अगर हम जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं. इस अवसर पर हम ऐसे व्यक्तित्व को कोटि- कोटि प्रणाम करते हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार