अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केंद्र सरकार के बजट का भाजपा नेता रमाकांत मिश्र श्रम प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक ने स्वागत किया है। जिसे सपा, बसपा, कांग्रेस के नेता जनविरोधी बजट बता रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा कि बजट में हर वर्ग और क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि, विकास, उद्योग, व्यापार, कौशल विकास क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओ के जनविरोधी बजट वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बजट विकसित भारत की मजबूत नीव रख रहा है। युवाओं को असीमित रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। किसानों को लाभकारी मूल्य मिल रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार के प्रगति का रास्ता अग्रसर हुआ है। यह बजट पेश करने वाले प्रधानमंत्री की टीम व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह बजट एक मजबूत नींव है। एमएसपी की चर्चा लंबे समय से लोग किसानों के हित में करते थे आज उनके लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक देने के लिए इस बजट में प्रावधान है। विपक्ष के लोग इस बजट से घबराए हुए हैं और झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। इस बजट में समाज के सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद