रामभक्तों ने की मंदिर परिसर में साफ-सफाई

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व स्वच्छ भारत अभियान सफाई के अंतर्गत मुबारकपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे अरविंद जयसवाल एवं हिंदू सामाजिक संगठनों ने रविवार को राम जानकी मंदिर में सफाई अभियान के साथ ही 22 जनवरी के भंडारे कार्यक्रम की समीक्षा की।
राम भक्तो में जोस भरते हुए अरविन्द जायसवाल ने कहा कि कल कि शोभायात्रा ने राम मय नगरी मुबारकपुर को कर दिया। सोमवार को लोगों में जो उत्सव मनाने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित एवं टीवी चैनल के माध्यम से अयोध्या प्रभु श्री रामचन्द्र जी के प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अवश्य देखें और सायं दीप जलाकर प्रसाद वितरण एक दुसरे को जरूर करें। इसके साथ ही राम जानकी मंदिर में सोमवार को सायं काल भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुन्य के भागी बने। इस अवसर पर जिला मंत्री विभा वरनवाल, गोपाल जायसवाल, मनोज, राहुल, रतन लाल पटवा, रानू शर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *