मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की पहल पर बरदह थाना पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर, महाविद्यालय बरदह के तत्वाधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली निकाली गई।
मुख्य सड़क पर यात्रा कर रहे बिना हेलमेट के दो पहिया चालकों को, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय, उप प्राचार्य प्रो.अजीत प्रसाद राय एवं थाना प्रभारी राजीव सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और स्वयं की सुरक्षा के लिए आगाह करते हुए हेलमेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक देवेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ.अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ.सर्वेश तिवारी, डॉ.संजय कुमार यादव, डॉ.अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ.चंद्र प्रकाश शाही, डॉ.धीरेंद्र सिंह, डॉ.अनीश मौर्य, डॉ.अवनीश विश्वकर्मा, डॉ.प्रतिमा मौर्य, डॉ.राजेश यादव, डॉ.अमरेष पाठक, डॉ.अनुपम यादव, डॉ.सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी