संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को किया रवाना

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी बुखार होने पर उस रोगी की खून की जांच नजदीकी सरकारी अस्पताल पर तुरन्त करायें। क्योंकि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है और रोग के उपरान्त शारीरिक एवं मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि हमें अपने व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए। संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों, कमजोर, बुजुर्ग व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यत्रियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, दस्त रोग के लक्षण युक्त बच्चों एवं कुपोषित बच्चों को खोज कर उनका उपचार सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर डा.उमाशरण पांडेय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. अब्दुल अजीज अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. एके चौधरी, डा. अविनाश झॉ, नोडल अधिकारी वीबीडी एवं संक्रामक रोग, डब्लूएचओ एवं यूनीसेफ के जिला प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *