मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मां चन्द्रावती महिला महाविद्यालय मेंहनगर, रमादीप पालीवाल मेमोरियल इंटर कालेज टांण्डाडिह खरिहानी, ग्राम समाज पीजी कालेज के छात्राओं ने कस्बे सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर मतदाता बनने और मतदान करने के लिए अपने श्लोगन और नारे के साथ ही हाथ में नारे लिखी तख्तियां लहराते हुए प्रेरित किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने मतदाता बनने की उम्र, आहर्ता और मतदान से होने वाले राष्ट्र नव निर्माण के लिए आवश्यक बताया। वहीं ग्राम समाज पीजी कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों ध्यान आकृष्ट कराया। इसी क्रम में रमादीप पालीवाल मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एकांकी, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से क्षेत्र में भ्रमण कर ध्यान आकृष्ट कराया। प्रबंधक हरिद्वार सिंह पालीवाल और नायब तहसीलदार मेंहनगर मयंक मिश्रा ने प्रभात फेरी में छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। एसडीएम मेंहनगर संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी भारत में रहने वाला ब्यक्ति जिसने एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा कर लिया हो, वह अपने उम्र और स्थाई पते का प्रमाण देकर मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इस मौके पर तहसीलदार मेंहनगर राजू कुमार, थाना प्रभारी मेंहनगर अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य विजेन्द्र राय, अंगद यादव, जगदंबा, बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी