मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रक्षाबंधन का त्यौहार अब सिर्फ एक धागा नहीं अब एक संपूर्ण अनुभव बन चुका है। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आते ही भाई और बहन में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। थाली में सजी राखियों में बहनों का प्यार परंपरा और आज का अंदाज सब कुछ दिखाई पड़ रहा है। इस बार बाजार में जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बाजार में जाएगी उसे एक अजब ढंग की राखी मिलेगी जिसमें राखी के साथ-साथ पूरी थाली में रक्षाबंधन से संबंधित चावल मिठाई चॉकलेट चंदन सब मौजूद होगा। रक्षाबंधन को खास और भरपूर बनाने के लिए इस बार बाजार में राखी के साथ थालियों में सजे कंबो पैक खूब पसंद किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र के बाजारों में इन दिनों हर दुकान पर रक्षाबंधन की धूम नजर आ रही है। खासकर सजी हुई थालियां जिसमें पारंपरिक लाल रंग का चंदन पीला चावल छोटी सी दीपक रंग बिरंगी रसिया और अब तो कुछ में चॉकलेट भी शामिल है। यह ग्राहकों को खूब लुभा रही है। इन थालियां की कीमत 50 से शुरू होकर 300 तक बाजार में बिक रही है। जिससे हर वर्ग की बहन अपने बजट से त्यौहार की तैयारी कर पा रही हैं।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी