पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवध कौतुक में प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को रंगोली व राखी बनाने की जानकारी दी गयी।
शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवध कौतुक के परिसर में बुधवार को शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहे कार्यक्रम हर घर तिरंगा के तहत स्कूल की बच्चियों द्वारा रंगोली तथा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली व राखी बनायी। स्कूल पर उपस्थित अध्यापकों द्वारा बच्चों को जागृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमुदलता सिंह तथा अध्यापिका रीना अग्रवाल और अध्यापक ज्ञान शंकर राय के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विद्युत कनेक्शन कराया गया और बच्चों को जागृत करने के लिए टीवी भी लगवाई गई तथा पूरे स्कूल के सभी कक्षाओं में विद्युत वायरिंग तथा पंखे लगाए गए। आज तक विद्यालय परिसर में विद्युत व्यवस्था और विद्युत से संबंधित कोई भी सामान उपलब्ध नहीं था। यह सारी व्यवस्था हो जाने से बच्चों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है। अब बच्चों को गर्मी में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा।
रिपोर्ट-बबलू राय