एमडीआरटी क्लब के तीसरी बार सदस्य बने राजवंत सिंह

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के अवदह गांव निवासी राजवंत सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी मंडल के मुख्य शाखा जौनपुर मंे एमडीआरटी क्लब (मिलियन डालर राउंड टेबल क्लब) के तीसरी बार सदस्य बनाए गये। इसके पहले क्षेत्रीय प्रबंधक क्लब के सदस्य भी रहे हैं। जीवन बीमा निगम में लगभग तीस वर्षाें से कार्यरत हैं। एक वर्ष मंे अनुमान से अधिक कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के क्लब के स्थायी सदस्य के रूप में स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्य के लिए उन्हें वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी, विपणन प्रबंधक शोभन भट्टाचार्य, प्रबंधक विक्रय डा.आनन्द प्रदीप, प्रबंधक विक्रय राकेश सिंह, संदीप सिंह चन्द्रम व अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जैनपुर हेमन्त श्रीवास्तव, विकास अधिकारी शशिकान्त सिंह तथा सहायक शाखा प्रबंधक विकास सिंह व राजीव प्रजापति सहित अन्य अधिकारियों ने राजवन्त सिंह को माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। राजवन्त सिंह ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने सहयोगियों व बीमाधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *