बीडीसी उपचुनाव में राजकुमार निर्वाचित

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक फूलपुर के ग्राम पंचायत सुदरुद्दीनपुर में क्षेत्र सदस्य के हो रहे उपचुनाव दो प्रत्यासी मो खालिद व राजकुमार ने नामंकन किया था कल 9 फरवरी को मतदान हुआ। शुक्रवार को ब्लाक फूलपुर कार्यालय में मतों की गणना की गई। जिसमें सब 610 मतों में 10 मत निरस्त किये गए शेष 600मतों में मो खालिद को 226मत और राजकुमार को 374 मत प्राप्त हुए जिसमे 148 मतों से राजकुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में निर्वाचित हुए।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *