हिन्दी भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक-राजीव रंजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेकपोस्ट, रानी की सराय स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में 8 सितम्बर से 13 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। पूरे सप्ताह विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को उजागर किया।

हिंदी सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद, सुलेख, क्विज़, पोस्टर मेकिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे हिंदी के प्रयोग पर गर्व करें और इसके प्रचार-प्रसार में अग्रसर रहें।” विद्यालय प्रबंधक सी.ए. मोहम्मद नोमान ने अपने संदेश में कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे संरक्षित और संवर्धित करना प्रत्येक विद्यार्थी का दायित्व है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने कहा कि हिंदी सप्ताह जैसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारने और भाषा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के गौरव को बनाए रखने और इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *