मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव निवासी हरिप्रसाद प्रजापति 57 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर से मेंहनगर साइकिल से बेटी की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रुपया निकालने जा रहा था और वह जैसे ही शास्त्री नगर ईदगाह के पास पहुंचे थे कि पीछे से ट्रक के पहिया के निचे आ गए और बुरी तरीके से कुचल गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गइर्। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी 57 वर्षीय हरिप्रसाद प्रजापति शुक्रवार को समय करीब एक बजे मेंहनगर सायकिल से बिटिया की शादी की तैयारी के लिए एक बैंक से रुपये निकालने जा रहा था, वह कस्बे के शास्त्री नगर स्थित ईदगाह के समीप जैसे पहुँचा कि पीछे से जा रहा ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर उपस्थित कस्बेवासियों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को हिरासत में लेकर शव का विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुच गये। मृतक स्वजन सहित पत्नी कस्तूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक की दूसरी बिटिया की शादी 17 मई को निर्धारित थी, जिसकी तैयारी के लिए मेंहनगर बैंक से रुपये निकालने जा रहा था। मृतक तीन पुत्र व तीन पुत्रियों का पिता था और राजगीर मिस्त्री का कार्य करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी