रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठिया हमीदपुर के पास शुक्रवार की रात ट्रेन से कट कर राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के खैरपुर निवासी दशरथ राम 45 वर्ष राजगीर मिस्त्री था। शुक्रवार की शाम काम करके घर लौटा। कुछ ही देर बाद घर से सहीदवारा बाजार जाने के लिए कह कर निकला। रात तकरीबन साढे नौ बजे कोठिया हमीदपुर के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और मौत हो गयी। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र और एक पुत्री है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा