बच्चों की शिक्षा से ही होगा राजभर समाज का उत्थान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधानसभा सगड़ी क्षेत्र के पनशब्दा गांव में सुभासपा द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को जागृत करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। सभी गांव वासियों को सरकार के नीतियों के बारे में और सुख सुविधा के बारे में बताया जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है। 16 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की भी बात कही जा रही है।
वक्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर इसके लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि रामाश्रय पासवान ने बताया कि हम सभी लोगों को कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है और ओमप्रकाश राजभर की नीतियों का पालन करना जरूरी है। विधानसभा अध्यक्ष रामब्रत राजभर ने बताया कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है। जब हम शिक्षित करेंगे तो हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। वह व्यवसाय करने में सफल रहेगा। सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने का काम करें। इसी के साथ-साथ शराब पीना भी कम कर दें शराब पीने से बच्चों के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ता है जोकि हम समाज में पीछे रह जाते हैं। हमारे बच्चों का भविष्य अन्धकारों में डूब जाएगा। अपने आप में परिवर्तन लाएं इससे ही समाज में सम्मान के साथ जी पाएंगे। आगामी 21 अगस्त को महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति की स्थापना ग्राम रसूलपुर में की जाएगी। चौपाल में फागू राजभर, बबलू राजभर, अभय राजभर, राधे कृष्ण कनौजिया, शिवचंद, रामा, फेकू, सुदामा, महंगू, तुलसी, मुंशी, सविता, सीता, किरन, रेखा, उमा, पूनम, इंद्रावती, प्रमिला, संगीता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *