ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने संसद में प्रश्न काल के दौरान अहिर, चमार, राजभर रेजिमेंट बनाये जाने व 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की।
लालगंज सांसद संगीता आजाद ने सदन में 17 अनुसूचित पिछड़ी जातियों के संबंध में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि मैं सभापति का ध्यान नियम 371 के तहत उत्तर प्रदेश में 17 जातियां जिनमें कहार गोंड कश्यप केवट मल्लाह निषाद कुम्हार प्रजापति राजभर भर भुजा तुरिया माझी मछुआ केवट बिंद कोअन्य पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति का अनुपात बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय। शुरू से उनके पूर्वजों ने मुगलों और अंग्रेजों से लोहा लिया है और देश की आजादी में अपना योगदान दिया है और इन्हें अनुभव है इस योजना में ऐसी जातियों को शामिल किया जाए और इनको सम्मान दिया जाए सरकार से मांग है कि आजमगढ़ में अग्निवीर प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए और जवानों को ट्रेनिंग देकर भारत की सीमा पर जहां जहां उनकी आवश्यकता हो उन्हें देश की आजादी में सम्मान की रक्षा केलिए लगाया जाए राजभर अहिर चमार रेजिमेंट की स्थापना की जाय।
इनसेट-
एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए छात्रावास की मांग
ठेकमा आजमगढ़। संसद में अपनी बात को रखते हुए सांसद संगीता आजाद ने आजमगढ़ शहर के मातबरगंज में अंबेडकर छात्रावास मे रहने वाले छात्रों को एक पक्षीय गलत तरीके से आदेशित कराकर पुलिस बल के द्वारा जबरदस्ती खाली करा दिया गया हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को समय भी नहीं दिया गया कि वह अपने सामान को इकट्ठा करके उसको कहीं व्यवस्थित कर सके इसलिए आजमगढ़ जनपद में हॉस्टल बनाकर एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस के छात्रावास के छात्रों को हॉस्टल बनाकर उनके रहने की व्यवस्था करें आजमगढ़ में सैनिक स्कूल एवं अग्निवीर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कराये जाने की मांग की।
रिपोर्ट-एमके राय