विकास खंड अधिकारी बन बढ़ाया गांव का मान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला विकास खंड अंतर्गत गौरा हरदो गांव निवासी अंकित सिंह पुत्र राजनाथ सिंह के बीडीओ (विकास खंड अधिकारी) पद पर चयनित होने से गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशियों का माहौल व्याप्त है। लोग बेटे की सफलता के लिए पिता सहित परिजनों को उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं।
अंकित सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव और वाराणसी से हुई है, जबकि स्नातक और परास्नातक प्रयागराज से हुई है। वर्तमान में अंकित सिंह दिल्ली में रहकर लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। विकास खंड अधिकारी पद पर चयनित होने पर अंकित सिंह ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने गुरुजनों, परिवार और रिश्तेदारों को दिया है। वहीं अंकित सिंह ने अपनी महत्वाकांक्षा को बताते हुए कहा कि इस सफलता के बाद भी आईएएस बनने के लिए परिश्रम और प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *