पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरैया ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र के रामनगर बैजाबारी स्थित गंगा गौरी पीजी कालेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। स्वभाव स्वच्छता तथा संस्कार स्वच्छता मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए। मुख्य अतिथि आर्थिक प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने प्रदूषण से बचाव पर व्यापक व्याख्यान दिया। डॉ.शैलेंद्र सिंह ने स्वच्छता ही सेवा विषय को लेकर विभिन्न अपशिष्टों के निस्तारण की विधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शरद सिंह, बृजेश सिंह, हरेंद्र सिंह पटेल, डॉ.अमित कुमार सिंह, डॉ.मनोज कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, बृजेश पासवान, शुभम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय