आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के तकनीकि शिक्षण संस्था उमा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक राकेंदु भूषण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार (एनआईएलआईटी) के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा से आच्छादित करने के लिए सुनहरा अवसर दिया है। पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राएं कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स ओ-लेवल तथा कम्प्यूटर कान्सेप्ट कोर्स (सीसीसी) निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। इच्छुक छात्र/छात्राओं को महज हाईस्कूल, इंटर का प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पांडेय बाजार स्थित कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
निदेशक राकेंदु भूषण शुक्ला ने बताया कि तकनीकि ज्ञान अर्जित कर राष्ट्र के विकास में छात्र-छात्राएं महती भूमिका निभा सकते हैं। यह भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी सामाजिक कल्याण योजना है। जिसके तहत पिछड़े वर्ग छात्रों को उच्च स्तर की तकनीकि रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है, जो निःशुल्क है। निदेशक श्री शुक्ल ने सभी ओबीसी छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि शीध्र ही इस योजना का लाभ उठायें। किसी भी जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय पर या मोबाइल 7985299451 व 9415835524 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार