पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटा में रामगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर माता ज्ञानी देवी स्कूल के पास एक पुलिया है जिससे बारिश के पानी का निकासी होता है। पुलिया अवरूद्ध करने से लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अवरोध हटवा दिया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया को दुर्गेश पुत्र अजय पटेल द्वारा मकान बनाकर अवरूद्ध कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को पुलिया अवरूद्ध होने से लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों संतोष विश्वकर्मा, इंद्रजीत चौहान, सूर्यभान चौहान, रामाधार, श्रीकिशुन सोनकर, सागर, दिलीप आदि के घरों में पानी घुस गया। उनके घरों में मौजूद सामानों का नुकसान होने लगा। जब ग्रामीणों द्वारा अवरूद्ध पुलिया को खोलने का प्रयास किया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद बढ़ गया और लोग गाली गलौज और मारपीट पर आमदा हो गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर 112 नंबर वाहन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब भी मामला सुलझ नहीं पा रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने सगड़ी एसडीएम और रौनापार थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा से मोबाइल फोन के माध्यम से शिकायत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रौनापार थाना प्रभारी के निर्देशन में जेसीबी बुलवाकर पुलिस की मौजूदगी में अवरूद्ध पुलिया को खुलवाया गया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-बबलू राय