लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कलीचाबाद से गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग पर गांगी नदी पुल के पास पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
लालगंज तहसील क्षेत्र के कलीचाबाद से गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग पर बरसात के बाद से अब तक गांगी नदी पुल के पास पानी भर जाने से लोगों को पानी में होकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त सड़क की मरम्मत का कार्य तो हो रहा था लेकिन यहां सड़क ऊंची न होने से मार्ग पर पानी भर गया है तथा लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के विनोद यादव, काशी, गुड्डू बनवासी, रामबचन, राम जनम, कमलेश आदि ने बताया कि अगर उपरोक्त स्थान पर मार्ग को ऊंचा कर दिया जाए तो समस्या से निदान संभव है। फिलहाल सड़क पर पानी भर जाने से कार्य कराया जाना भी संभव नहीं हो पा रहा है। उपरोक्त लोगों ने मांग की है कि मार्ग का ऊंचीकारण करने के बाद ही इसका निर्माण कराया जाए ताकि बारिश के मौसम में लोगों को आवागमन में सहूलियत हासिल हो सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद