फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार की रात हल्की वर्षा होने ने भीषण गर्मी और तपिस से जहां क्षेत्रवासियों को थोड़ी राहत मिली तो किसानों को खेत जुताई और मेड़बंदी करने का अवसर मिल गया। वर्तमान समय में भीषण गर्मी से जहां आमजन बेहाल है तो विद्युत आपूर्ति ब्यवस्था चरमरा गई थी। खासकर ग्रामीण अंचल की विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गयी थी। भोर में चार बजे वर्षा होने से आम आदमी पशु पक्षी सभी को राहत मिली है।
क्षेत्र का किसान खुश है कि खरीफ की फसलों की बुआई के लिए खेत की जुताई मेड़बंदी का अच्छा अवसर मिल गया है। किसान जुम्मन, अनवर, असलम, रामराज, दिनेश पाल, संतोष, असलान, कलंदर प्रजापति, कोमल आदि ने बताया कि वर्षा से धान की नर्सरी को बहुत ही फायदा हुआ है। तेज धूप और भीषण गर्मी से धान की नर्सरी में पीलापन आना शुरू हो गया था। आम के बड़े बगान मालिक हासिम, हसीब, अजलान, फिरोज अहमद, मंगला सिंह, मो.असलम ने कहा कि आम का फल अब अच्छा मीठा खाने योग्य होगा। अभी तक भीषण गर्मी से आम के फल सिकुड़ गए थे। गर्म होने के कारण पके आम भी खाने लायक नहीं थे। अब दसहरी, चौसा, लंगड़ा आम खाने योग्य होंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय