रेलवे पुलिस ने छात्रों को सुरक्षा व अधिकार के प्रति किया जागरूक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को रेलवे पुलिस की महिला टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत छात्रों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के बारे में विधिवत जानकारी दी।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. के कुशल निर्देशन में एवं रेलवे अनुभाग गोरखपुर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के आदेश के क्रम में राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन से सटे एक कालेज में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्रों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। इस अभियान में छात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, रेलवे यात्रा के दौरान सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। और आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, वीमेन हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, रेलवे हेल्प लाइन 139, एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090 एवं आपातकालीन पुलिस सेवा 112 के संबंध में बताते हुए पम्पलेट, फोल्डर वितरित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *