रेलवे पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर एक के पूर्वी छोर से दो अभियुक्तों को नकदी व जेवरात सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जबकि चार व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
जीआरपी थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ल हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के पूर्वी छोर पर लगे साइन बोर्ड के पास आड़ में आपस में गहने बेचने व खरीदने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। मौके से दो अभियुक्तों जवाहिर पुत्र मोती लाल निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर व कृष्णकांत पुत्र लक्ष्मीकांत राम निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से 40 हजार रुपया नकद, दो अदद झुमका व दो अदद अंगूठी बरामद हुआ। शेष अभियुक्त मलिक पुत्र निरंकार व विक्की पुत्र संजय कुमार निवासीगण गजहड़ा व दो अज्ञात व्यक्ति झाड़ का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *