‘मेला स्पेशल’ ट्रेनें चलाएगा रेल प्रशासन, पांच जनवरी से होगी व्यवस्था

शेयर करे

वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

वाराणसी। आगामी माघ मेला के दौरान वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन इस बार दो जोड़ी ट्रेन चलाएगी। यह जानकारी आज पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसको मेला स्पेशल के नाम से जाना जाएगा। उनके अनुसार, इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है।

स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल इस प्रकार रहेगा

माघ मेला विशेष गाड़ी संख्या- 05109 / 05110 : 05109 बनारस – प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 5, 14, 20 व 25 जनवरी और 4 व 17 फरवरी को बनारस से रात 10:30 बजे छूटेगी। भुल्लनपुर से 10:36 बजे, हरदत्तपुर से 10:43 बजे, राजातालाब से 10:56 बजे, बहेरवा हाल्ट से 11:04 बजे, निगतपुर से 11:09 बजे, कछवा रोड 11:17 बजे, कटका से 11:26 बजे, माधोसिंह से 11:45 बजे, अहिमनपुर से 11:52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 11:58 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12:13 बजे, सराय जगदीश से 12:22 बजे, जंगीगंज से 12:27 बजे, अतरौरा हाल्ट से 12:34 बजे, भिटी से 12:45 बजे, हंडिया खास से 12:59 बजे, सैदाबाद से 1:08 बजे, रामनाथपुर से 1:18 बजे और झूंसी से 1:48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 2:20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05110 प्रयागराज रामबाग – बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 7:20 बजे प्रस्थान करेगी। झूंसी से 7:45 बजे, रामनाथपुर से 7:58 बजे, सैदाबाद से 8:09 बजे, हंडिया खास से 8:17 बजे, भिटी से 8:26 बजे, अतरौरा हाल्ट से 8:33 बजे, जंगीगंज से 8:40 बजे, सराय जगदीश से 8:45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 9:03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 9:11 बजे, अहिमनपुर से 9:17 बजे, माधोसिंह से 9:33 बजे, कटका से 9:42 बजे, कछवा रोड से 9:51 बजे, निगतपुर से 10:04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10:10 बजे, राजातालाब से 10:17 बजे, हरदत्तरपुर से 10:30 बजे, भुल्लनपुर से 10:41 बजे छूटकर बनारस 11 बजे पहुंचेगी। इन दोनों गाड़ियों में एसएलआर / डी के 2 और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित 12 कोच लगाए जाएंगे।

माघ मेला विशेष गाड़ी संख्या- 05111 / 05112 : 05111 बनारस – प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को बनारस से दोपहर 2:50 बजे छूटेगी। भुल्लनपुर से दोपहर 2:53 बजे, हरदत्तपुर से 3:00 बजे, राजातालाब से 3:08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 3:16 बजे, निगतपुर से 3:30 बजे, कछवा रोड से 3:44 बजे, कटका से 3:53 बजे, माधोसिंह से 4:02 बजे, अहिमनपुर से 4:09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 4:15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 4:22 बजे, सराय जगदीश से 4:31 बजे, जंगीगंज से 4:36 बजे, अतरौरा से 4:43 बजे, भिटी से 4:59 बजे, हंडिया खास से 5:00 बजे, सैदाबाद से 5:07 बजे, रामनाथपुर से 5:17 बजे और झूंसी से 5:33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग शाम 6:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05112 प्रयागराज रामबाग – बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। झूंसी से 11:25 बजे, रामनाथपुर से 11:34 बजे, सैदाबाद से 11:45 बजे, हंडिया खास से 11:53 बजे, भिटी से दोपहर 12:13 बजे, अतरौरा से 12:20 बजे, जंगीगंज से 12:27 बजे, सराय जगदीश से 12:32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12:40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12:48 बजे, अहिमनपुर से 12:54 बजे, माधोसिंह से 1:00 बजे, कटका से 1:09 बजे, कछवा रोड से 1:18 बजे, निगतपुर से 1:26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 1:32 बजे, राजातालाब से 1:39 बजे, हरदत्तरपुर से 1:47 बजे और भुल्लनपुर से 1:55 बजे छूटकर बनारस 2:15 बजे पहुंचेगी। इन दोनों गाड़ियों में एसएलआर के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित 12 कोच लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *