आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. एके जैसवारा के नेतृत्व में आराजीबाग क्षेत्र स्थित एक मैरेज हाल में जिला स्तरीय महत्वपूर्ण एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर ग्रामीण चिकित्सकों के उत्पीड़न पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव को एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना काल हो या जब भी जरूरत पड़ी, हम ग्रामीण चिकित्सक आगे आकर मरीज को प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाने का काम किए, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार छापेमारी के नाम पर अधिकारी हम ग्रामीण चिकित्सकों से धन उगाही कर रहे हैं, जिससे हम ग्रामीण चिकित्सकों में आक्रोश है। हम मांग करते हैं कि इस छापेमारी को तत्काल प्रभाव से रोक जाए। हमें भी प्रशिक्षण देकर योग्यतानुसार शिक्षा मित्र की ही तरह चिकित्सा मित्र बनाया जाए। वहीं दुर्गा प्रसाद यादव ने भी ग्रामीण चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलने तक उनके साथ रहेंगे। उनकी समस्याओं को सदन में उठाकर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश सचिव संतोष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अनिल सरोज, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश शर्मा, डा. आरबी रंजन, डा. ओपी सरोज, डा. कैलाश सरोज, डा. एहसान, रामजीत, गिरीश, जीतेंद्र, अरविंद, शिवचरन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डा. दिनेश शर्मा ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार