आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अन्तर्गत कांग्रेसियों ने सगड़ी तहसील क्षेत्र के शाहडीह देवारा में श्रीपति राम की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात गांव का भ्रमण कर पर्चा बांटते हुए लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में अवगत कराया गया।
श्री राम ने बताया कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी की 136 दिवसीय यात्रा से विपक्षियों में भूचाल सा आ गया है। लोग राहुल गांधी को अपना समर्थन देकर आगामी 2024 के चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री राना खातून ने कहा कि पूंजीपतियों को समर्पित भाजपा सरकार को कांग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकेगी। भाजपा के ध्रुवीकरण की राजनीति को अब जनता बखूबी समझ चुकी है और उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इस अवसर पर रामसमुझ पटेल, दिनेश कुमार, हरिओम, सुदर्शन यादव, सुरेश यादव, रामचंद्र पटेल, रामरूप पटेल, पवारू चौहान, रूपचंद्र पटेल, गुलाब पटेल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार