आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडीजी वाराणसी जोन ने अभियुक्त रईस पुत्र इश्तियाक निवासी कौरागहनी सरायमीर व उसके 3 सदस्यों को जनपद आजमगढ़, जौनपुर एवं अयोध्या में गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध में आई आर-46 गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रईस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अयोध्या में हत्या व गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई आर (इन्टर रेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं0-आई आर- 46 होगा। इसके सदस्य गुड्डू उर्फ अनीस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर, शमीम पुत्र तसौव्वर निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर, सोहराब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ नाटे निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर।
रिपोर्ट-सुबास लाल