लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल एवं विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह और उनकी टीम ने सड़क पर आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका को देखते हुए 30 गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया। थाना प्रभारी ने बताया कि रेडियम बेल्ट लगने से रात के समय दूर से आती वाहनों की हेडलाइट का प्रकाश बेल्ट पर पड़ते ही परावर्तित होगा, जिससे राहगीर और चालक दोनों सतर्क हो सकेंगे। इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और सड़क पर घूमने वाले मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद