प्रशिक्षण से निखरती है गुणवत्ता: वीरेंद्र कुमार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीआरसी अजमतगढ़ पर आयोजित निपुण भारत कार्यक्रम के एफएलएन प्रशिक्षण के सातवें चक्र के प्रथम दिवस गुरुवार को प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने का दिशा निर्देश दिया।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन व एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण में शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के शिक्षक-शिक्षिका 50-50 की संख्या में एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों सारंगी, आनन्दमय गणित कक्षा 1, 2 और हिन्दी भाषा कक्षा 3 की वीणा, गणित मेला, अंग्रेजी की पुस्तक सन्तूर का प्रशिक्षण आडियो-विजुअल स्मार्ट बोर्ड के जरिए प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे डाइट प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण व्यावसायिक शिक्षकों के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षण को सावधानी पूर्वक लेने और उसे कार्य व्यवहार में लाने का आह्वाहन किया।
प्रशिक्षण के जनपदीय नोडल प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निपुण भारत मिशन एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह सरकार की प्राथमिकता का विषय है। इन प्रशिक्षकों से हमारे शिक्षक संवर्धित होते हैं और उसका असर विद्यालयों पर दिखता है। उन्होंने आनलाईन और आफलाईन उपस्थिति के लिए विभाग ने ज्ञान समीक्षा एप के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता और फीडबैक का प्रबन्ध करने के साथ ही सीमैट प्रयागराज से सीधी मानीटरिंग की जानकारी ली।
इस अवसर पर सन्दर्भदाता के रुप में एआरपी प्रदीप कुमार तिवारी, दिनेश पाण्डेय, प्रदीप राय, एलएन माथुर, मुकेश कुमार सिंह, दिलीप राय तकनीकी सहायक, अंशु राय मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *