छापेमारी अभियान के बाद फिर खुल गई झोलाछापों की दुकान

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम पर अंकुश लगाने हेतु शासन के निर्देश पर चल रहा छापेमारी अभियान बेअसर साबित हो रहा है। माहुल बाजार में अतिरिक्त सीएमओ द्वारा गुरुवार को की गई छापेमारी में ऐसे सेंटर बंद हो गए थे, लेकिन उनके जाने के बाद फिर से झोलाछापों की दुकान पहले की तरह से खुल गई।
माहुल बाजार में करीब 27 पैथोलॉजी और 12 से अधिक नर्सिंग होम झोलाछापों द्वारा संचालित किया जा रहा है। एक तरफ जहां पैथोलॉजी संचालक जांच के नाम पर रोगी की गलत रिपोर्ट देकर उन्हें अनजाने रोग के दलदल में डाल रहे, वहीं झोलाछाप डाक्टर अपने अस्पताल में मरीज की भर्ती से लेकर आपरेशन तक का कार्य बड़े धड़ल्ले से बिना रोकटोक के करते हैं।
शासन के निर्देश पर इनके खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में गुरुवार को अतिरिक्त सीएमओ डा. अरविंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में माहुल बाजार में छापेमारी की गई थी। स्वास्थ टीम का वाहन पुलिस चौकी के पास जैसे रुका और एक दवाखाना पर पहुंचा ही था कि इन सभी अवैध पैथोलॉजी सेंटरों और झोलाछापों के अस्पताल के शटर बंद हो गए। उनके जाने के बाद ये अस्पताल और पैथोलॉजी पहले की तरह खुल गए।
इस संबंध में अतिरिक्त सीएमओ डा. अरविंद कुमार चौधरी का कहना है कि अवैध तरीके से जो भी स्वास्थ सेंटर संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही टीम बनाकर माहुल बाजार में बृहद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *