कारी मोहम्मद असगर का उर्स 14 को

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया पहाड़ी में स्थित मदरसा अरबिया फैजे नईमी के संस्थापक कारी मोहम्मद असगर का 21वां सालाना उर्स और जलसये ईद मिलादुन्नबी का आयोजन आगामी 14 नवंबर को रात्रि 8 बजे होगा। अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी आजमी पेश इमाम जामा मस्जिद अतरौलिया एवं उस्ताद मदरसा अरबिया फैजे नईमी सरैया पहाड़ी करेंगे। क्यादत मौलाना शमीम अहमद नईमी, मौलाना मोहम्मद अब्दुल रब आजमी आदि ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *