निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय निवासिनी पुष्पा प्रजापति पत्नी बैजनाथ प्रजापति राज भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार माटी कला द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर निजामाबाद की ब्लैक पाटरी उद्योग के तहत दिया गया। पुष्पा प्रजापति को मुख्यमंत्री ने 30 हजार का चेक, शाल और प्रशस्तिपत्र और राजभवन में राज्य अतिथि के सम्मान के तहत भोजन करने का अवसर मिला है। पुष्पा प्रजापति के पति बैजनाथ प्रजापति भी रास्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। निजामाबाद को ब्लैक पाटरी उद्योग को पूरी दुनिया में पहचान मिल चुकी है। यहां के दर्जनों शिल्पकारों को दशकों पहले से मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। पुष्पा प्रजापति को माटी कला का राज्यस्तरीय पुरस्कार मुख्यमंत्री के हाथों मिलने कारण निजामाबाद कस्बे में उद्यमियों में हर्ष व्याप्त है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र