पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीवीआर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्वांचल के गांधी बाबू विश्राम राय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। तहबरपुर ब्लाक के बीबीपुर ग्राम स्थित बीवीआर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संसदीय परंपराओं के गौरव, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्वांचल के गांधी बाबू विश्राम राय की पुण्यतिथि पर बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर में आनन्द राय, राजेंद्र प्रसाद राय, बच्चों और विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। बाबू साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रदीप राय ने बताया कि आने वाले नए वर्ष में 10 जनवरी को बाबू विश्राम राय की जयंती पर विद्यालय प्रांगण में चिकित्सा शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसमें जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे और इस शिविर में क्षेत्रीय लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय