अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम यादव ने जीत दर्ज की पुरुषोत्तम यादव ने 1458 मत पाकर विजयी हुए वही 1366 मत पाकर नर्मदा गुप्ता दूसरे स्थान पर रही 94 मतों से पुरुषोत्तम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया।
शनिवार को सगड़ी तहसील पर मतगणना को लेकर सुबह से शाम तक रोमांच बना रहा शुरू से ही लड़ाई त्रिकोणीय रही मतगणना के शुरू में नर्मदा गुप्ता पुरुषोत्तम यादव से आगे चल रही थी वही बीच-बीच में बसपा प्रत्याशी निहाल मेंहदी भी पुरुषोत्तम यादव व नर्मदा गुप्ता से आगे चल रहे थे त्रिकोणीय संघर्ष में 11 वार्णों की मतगणना में उठापटक के बाद शाम को हुई मतगणना हसन पट्टी व आदर्श नगर की मतगणना के बाद पुरुषोत्तम यादव ने अंतिम बढ़त बनाई जिसमें पुरुषोत्तम यादव को स्कूल 1458 मत मिले वही नर्मदा गुप्ता को 1365 मत मिले इस प्रकार पुरुषोत्तम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 94 मतों से पराजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर विजई हुए वहीं देर शाम तक पुरुषोत्तम यादव को प्रमाण पत्र देकर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने उनको उनके घर तक पहुंचाया वही पुरुषोत्तम यादव के समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा समर्थक मतगणना के बाहर नारेबाजी करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान