आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्र नारायण तिवारी ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय से पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 50 जिलों में एसएनआईडी कार्यक्रम के तहत 28 मई रविवार को बूथ पर कार्यक्रम किया जाएगा। यहां पर बच्चों को लाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
श्री तिवारी ने बताया कि 29 मई से 2 जून तक टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद छूटे हुए बच्चों को विशेष प्लान तैयार कर टीम बी द्वारा 5 जून तक पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। जनपद में पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 2389 बूथ बनाए गए हैं। घर घर के लिए 1183 टीम बनाई गई है। विशेष भीड़-भाड़ वाली जगहों के लिए 40 टीम लगाई गई है। श्री तिवारी ने बताया कि मोबाइल टीम द्वारा ऐसी जगह पर बच्चों को दवा पिलाया जाएगा, जहां बच्चे कम हैं, जैसे ईट-भट्टे आदि स्थानों पर। पोलियो ड्रॉप पिलाने का कुल लक्ष्य 6 लाख 33 हजार 757 है। जनपद के 687720 घरों में जाकर दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार