निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस पार्टी का ‘नमस्ते निजामाबाद’ अभियान के तहत निजामाबाद और बारीखास में एक बैठक हुई। इस अभियान के अंतर्गत कांग्रेस नेता अनिल यादव निजामाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छोटी-छोटी बैठकें कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।
अनिल यादव ने कहा कि निजामाबाद में बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हुआ है। रोज़गार के नाम पर सरकार ने सिर्फ़ छलावा किया है। गांवों में नौजवान नहीं दिखते, पूरा इलाका बेरोजगारी की मार झेल रहा है। हर गांव में आवास योजना की गंभीर समस्या है। पात्र लोगों को अब तक आवास नहीं मिला है जबकि अधिकारी बेफिक्री में मस्त हैं।
बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा की। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में दवाएं नहीं हैं, और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, फिर भी जनप्रतिनिधि खामोश हैं और सरकार खुशफहमी में जी रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। अनिल यादव ने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, जनता की है। ‘नमस्ते निजामाबाद’ जनता की आवाज़ है, और यह आवाज़ अब थमेगी नहीं।
बैठक में मिथिलेश कुमार, शिवलाल चौहान, चंद्र प्रकाश, राम कुमार, विवेक कुमार, केदारनाथ मौर्य, सावित्री, चंदा, इसरावती आदि उपस्थित थीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र