निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अनिल यादव ने नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत बुधवार को निजामाबाद कस्बा में लोगों से जनसंपर्क एवं जगह बैठक आयोजित की। बैठक में सैकड़ों समर्थन पत्र भरे गए।
अनिल यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र के नौजवान रोज़ी-रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं। जिस उम्र में उन्हें स्कूल-कालेज में होना चाहिए, उस उम्र में वे फैक्ट्रियों में अपनी जवानी गला रहे हैं। लेकिन हमारे सांसद और विधायकों को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्हें सिर्फ़ अपने बेटे-बेटियों की चिंता है। निजामाबाद के नौजवान मजदूर बनने के लिए लाचार हैं।
बाजार में बिजली का ट्रांसफार्मर आए दिन खराब रहता है। ज्यादातर उपभोक्ताओं की बिजली का बिल हमेशा बढ़कर आ रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सड़कें खराब हैं, नालियां जाम होकर कचड़ा सड़ रहा है और विधवा एवं वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है।
बैठक में अमरजीत यादव, बुझारत यादव, सजल, राहुल, अमरजीत, केदार नाथ मौर्य, नितिन, विकास यादव, अतुल, गोविंदा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र