निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गंगापुर विजौरा और खानकाह गांव में शनिवार को किसान नेता राजनेत यादव प्रदेश अध्यक्ष जय किसान आंदोलन यूपी ने आगामी 27 फरवरी को सेंटरवा बजार में किसान महा पंचायत को लेकर जनसंपर्क किया। लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गंगापुर विजौरा और खनकाह गांव में उक्त महापंचायत में भाग लेने के लिए संबोधित करते हुए कहा कि जय किसान आंदोलन द्वारा किसानों की समस्याओं जैसे एमएसपी, खाद, पानी, बीज, छुट्टा और जंगली जानवरों, और विद्युत बिल आदि समस्याओं को लेकर 27 फरवरी को सेंटरवा बजार में विशाल किसान महापंचायत होगी। इसके लिए घर-घर जाकर सबसे जनसंपर्क किया जा रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र