लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल (आरयूसी) ने 4 अक्टूबर को लखनऊ में अपना 15वां स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करने का फैसला किया है। इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें।
इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष हाफिज नोमान ने लालगंज, देवगांव तथा बसही अकबालपुर आदि गांव का दौरा करके लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि मुल्क के मौजूदा हालात को देखते हुए नौजवान अपनी जिम्मेदारियांे को समझें। 15 वर्ष से लगातार जो राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है उसमें ज्यादा से ज्यादा शरीक होकर इसको मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर लालगंज विधानसभा अध्यक्ष नियाज अहमद, मिसबाहुद्दीन, अब्दुल्लाह, शाहज़ेब, वदूद, अबू तालिब, एहतेशाम, शादाब आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद