15 वर्षों से बदहाल सड़क बनी जनता की परेशानी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में स्थित प्रमुख सड़क पिछले 15 वर्षों से बदहाल स्थिति में है, लेकिन अब नगरवासी नए बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और बारिश के मौसम में यह रास्ता एक तालाब में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर बुजुर्गों और दैनिक आवागमन करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन बीआरसी कार्यालय, जूनियर हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय और हनुमानगढ़ी मंदिर, यूनियन बैंक जैसी संस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इतना महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद इसका वर्षों से न तो मरम्मत हुआ और न ही प्रशासन की ओर से कोई पहल।
स्थानीय निवासी राम आसरे सोनकर ने बताया कि वार्ड सदस्य बनने के साथ ही इस सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिया गया था, कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शिवकुमार का कहना है कि सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है, प्रशासन का रवैया उदासीन बना हुआ है। तहजीब आलम ने बताया कि बरसात में यह रास्ता सबसे ज्यादा जानलेवा हो जाता है। सड़क पर चलना तो दूर, गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं।
इस संबंध में ईओ विजय शंकर अवस्थी ने बताया कि अब तक 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य वित्त से जो धनराशि आती है, वह कर्मचारियों की सेलरी व पेंशन में खर्च हो जाती है। 15वें वित्त का तीन वर्षों का बजट आने वाला है, बजट आते ही विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *