अपराध पर नियंत्रण लगायें पीआरवी कर्मचारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रभारी निरीक्षक यूपी 112, जनपद के दिशा-निर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी 112 परियोजना जनपद आजमगढ़ के चार पहिया एवं दो पहिया पीआरवी कर्मचारियों को अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध नियंत्रण हेतु सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महिला एवं बाल सम्बन्धित अपराधों में एसओपी के अनुरूप कार्य करने के साथ ही पीआरवी परफारमेंस के सम्बन्ध में कालर एवं आम जनमानस के पास त्वरित रूप से पहुंच कर उनकी बातों को गम्भीरता से सुनते हुए उनके साथ आदर का भाव रखते हुए उनकी समस्याओं का यथा सम्भव अतिशीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशों, निर्देशो के अनुपालन हेतु निष्ठा पूर्वक क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जितेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राम स्वरूप राय, उपनिरीक्षक लौजारी राम, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह व लगभग 140 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *