निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रानी की सराय ब्लाक में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक मीटिंग हाल में ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकास कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया। पूरे सदन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने एबीएसए रानी की सराय पर आरोप लगाया कि वे किसी मीटिंग में नहीं आते हैं और न ही कोई भी जानकारी सदन में देते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में क्या कार्य हो रहा है। सदन ने उनके खिलाफ ध्वनिमत से कार्रवाई करने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और सुलभ शौचालय, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि विषयों पर प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, बीडीओ आराधना त्रिपाठी, चिकित्सा प्रभारी रानी की सराय मनीष कुमार त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र, प्रधान बालगोविंद यादव, प्रधान वीरेन्द्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू यादव, प्रधान शैलेन्द्र चौहान, बृजराज पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र