पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के पीछे रविवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
मृतक का हरिकांत यादव 32 वर्ष पुत्र स्व.राजकरन यादव निवासी मोजरापुर थाना कोतवाली आजमगढ़ का निवासी था। मृतक की हत्या पैसे के लेनदेन में हुई है। मृतक के पार्टनर रमाकांत पांडेय निवासी आजमपुर और सुरेंद्र यादव निवासी उकरौड़ा व पवन तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतक के भाई द्वारा मुबारकपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। मृतक के भाई ने बताया कि इन लोगों का पार्टनरशिप में लगभग 8 साल से प्रॉपर्टी का काम चल रहा था। मृतक अपने हिस्से का पैसा मांगा था जिसको यह लोग देने में आनाकानी कर रहे थे। मृतक के भाई ने बताया कि कल सुबह भी पैसे के लेने के लिए इन लोगों में काफी झड़प हुआ था और फिर शाम को मृतक घर से निकला था कि मैं जा रहा हूं आज हिसाब किताब करके कुछ पैसे लाऊंगा। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक अपने को घिरता देख अपनी बहन को मुंबई फोन किया कि आज यह लोग मुझे मार डालेंगे। बहन ने फोन करके घर पर अपने परिजनों को सूचित किया। जब तक परिवार वाले मौके पर पहुंचते तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना मुबारकपुर पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक दो भाई और एक बहन हैं। मृतक के पास एक लड़की और एक लड़का है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय