आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल कॉलेज के मोकीमा बीवी हाल में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीएड विभाग के प्रोफेसर आसिफ कमाल ने किया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अफसर अली ने कहा कि विश्व बंधुत्व, मानव कल्याण एवं परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.आसिफ कमाल ने कहा कि 21 सितंबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है। दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्रो.डॉ.बीके सिंह ने कहा कि देश और दुनिया में शांति एवं भाईचारा बनी रहे। भारत ने प्राचीन युग से विश्व शांति की कामना कर सदैव विश्व बंधुत्व, मानव कल्याण और परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। कार्यक्रम को भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रो.डॉ.अरशद कमाल, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शफीउज्जमा, डॉ.सिराज अहमद, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.अल्ताफ अहमद, शगुफ्ता खानम, शाहीन बानो, डॉ.जावेद अहमद, डा.अनिता राय, मोहम्मद आदम, राजलक्ष्मी जायसवाल, शिवांगिनी गुप्ता, सुमैया परवीन, निधि यादव, आकृति चौहान, राशीद खान, सूरज कुमार यादव, सर्वेश मौर्य, सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार आनंद, तूबा, हिना, अकमल शेख, अनुष्का सिंह, मोहम्मद आतिफ, स्नेहा गुप्ता, अलिशबा उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार