आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा बुधवार को हरिऔध कला केन्द्र में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल एवं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ एवं हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य, हुनर संस्थान, तपस्या क्रिएटिव स्कूल, राहुल सांस्कृत्यायन जनता इण्टर कालेज सहित अन्य संस्थाओं के छात्र, छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, श्री रामजी पर आधारित, लवकुश प्रकरण, देशभक्ति गीत आदि विषय पर लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी, जो काफी मनमोहक रहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्राविन्सेज से नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था। वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल प्रान्त को अलग करके उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की गयी। उन्होने कहा कि 6-7 वर्षाें में अथक प्रयास द्वारा भारत में उत्तर प्रदेश आर्थिक क्षेत्र के रूप मे तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। सदर सांसद दिनेश लाल यादव, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना द्वारा संयुक्त रूप से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास संस्थान के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कुल 10 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार