प्रोफेसर ने कार से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मारा धक्का, लोगो ने पकड़कर पीटा

शेयर करे

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बीएचयू के एक प्रोफेसर ने अपनी कार से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को धक्का मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार का शीशा तोड़कर प्रोफेसर को बाहर निकाला और पिटाई कर दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। गाड़ी चलाने वाले प्रोफेसर का नाम डॉ. त्रियुगी नाथ है। वह साउथ कैंपस में कृषि विज्ञान संस्थान स्थित स्वाइल साइंस में फैकल्टी हैं। घायलों के परिजनों ने बताया कि प्रोफेसर ने काफी ज्यादा ड्रिंक किया हुआ था।

गाड़ी का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार के डॉ. त्रियुगी नाथ आज शाम कैंपस स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास अपनी कार लेकर जा रहे थे। अचानक तेज स्पीड से कार भगाते हुए उन्होंने सर सुंदरलाल अस्पताल के सुपर स्पेश्यिलिटी बिल्डिंग के पीछे दो बाइक सवारों को जोरदार धक्का मार दिया। बाइक सवारों के गिरने पर बावजूद प्रोफेसर ने गाड़ी रोकने के बजाय, कार की स्पीड दोगुनी कर तेजी से भागने लगे। वहीं, आगे जाकर प्रोफेसर ने और पांच लोगों को धक्का मारकर घायल कर दिया है। रास्तें में स्कॉर्पियो समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके कुछ दूर पर ही प्रोफेसर की कार में कुछ खराबी आ गई और वह रूक गई। यह देख घायलों के परिजन प्रोफेसर के कार की ओर भागते हैं। लोगों ने गेट खोलने की बात कही, लेकिन प्रोफेसर ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद लोगों ने कार के आगे का शीशा तोड़ दिया और प्रोफेसर को बाहर निकालकर धुनाई कर दी। वहीं, उनके गाड़ी का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लोगों ने प्रोफेसर को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया।

दोषियों पर होगी कार्रवाई: अभिमन्यु

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि प्रोफेसर और सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजवा दिया गया है। घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कैंपस में तेज गाड़ी चलाने पर रोक है, इस नियम का पालन करना चाहिए। यदि आपकी गाड़ी से कोई घायल हो जाए तो पहला काम उसे इलाज दिलाना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *