आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल में शिक्षा जगत में अभूतपूर्व योगदान करने वाले, पूर्वांचल में मालवीय के नाम से विख्यात प्रोफेसर स्व.बजरंग त्रिपाठी की 83वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित डेंटल कॉलेज सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने उनकी मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्य संपन्न कराया।
कार्यक्रम में मेदांता ग्रुप लखनऊ के डायरेक्टर प्रो.राकेश कपूर का डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि प्रो. बजरंग त्रिपाठी ने शिक्षा जगत में जो अभूतपूर्व योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में नदी के किनारे एक छोटे से किराए के मकान में इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षा की बुनियाद जो रखी आज वह पूरे जिले ही नहीं पूर्वांचल के कई जनपदों में पुष्पित और पल्लवित हो रहा है। उनके सपने को हर हाल में साकार करते रहेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि स्व.बजरंग त्रिपाठी एक ऐसा व्यक्तित्व था, जिसने शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऐसे व्यक्तित्व को नमन करते हुए लोगों ने अपनी पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर रविंद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश यादव, डेंटल कॉलेज की प्राचार्या डॉ.अरूणा दास, संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य एसपी शुक्ला, संजय सिंह, श्याम दुबे, अशोक वर्मा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार